Jamshedpur : केरला समाजम मॉडल स्कूल (KSMS) में 11 मई से 17 मई 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर (Summer Camp) का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में करीब 200 छात्र भाग ले रहे हैं, जिनका मार्गदर्शन सात अनुभवी कोच करेंगे।

शिविर की शुरुआत समारोह में BOT के ट्रस्टी श्री टी.के. सुब्रमण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि स्कूल की प्राचार्या नंदिनी शुक्ला विशिष्ट अतिथि रहीं। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य रीना बनर्जी, सुजाता सिंह, श्री ए.एल. अब्राहम और रजिस्ट्रार वृंदा सुरेश की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

शिविर में छात्रों के लिए एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, क्रिकेट, कैरम, फुटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, योग और ज़ुम्बा जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। हर दिन अलग-अलग खेलों और शारीरिक अभ्यासों का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्र उत्साहित और सक्रिय बने रहें।

खेल शिक्षकों दीपक जगन और शाहबाज़ खान के नेतृत्व में शिविर को इस तरह तैयार किया गया है कि बच्चे न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, बल्कि टीमवर्क और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास हो।

यह समर कैंप बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का जरिया है, बल्कि यह उन्हें आत्मविकास, अनुशासन और सहयोग जैसे जीवन-मूल्यों को भी सिखाने का एक माध्यम बन रहा है।
