राजमहल: नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार बिरसा मुंडा टाउन हॉल के पास गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत की घर घर कचरा उठाने वाली गाड़ी मोहल्ले में कचरा संग्रह करने जा रही थी तभी अचानक नाला का प्लेट टूट गया जिसके चलते कचरा उठाव गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ी दुर्घटना टल गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मदद की। जहां बाद में एक अन्य गाड़ी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उधर स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि गाड़ियों की समय समय पर तकनीकी जांच की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकें।
