प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया एकदिवसीय आक्रोश धरना प्रदर्शन

SHARE:

उधवा: प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय आक्रोश धरना प्रदर्शन किया। जहां यह कार्यक्रम झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व उधवा प्रखंड मंडल अध्यक्ष प्रताप राय ने किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता स्व. सूर्या हांसदा की कथित फर्जी एनकाउंटर में हत्या की सीबीआई जांच कराने तथा नगड़ी के रैयतों की भूमि को रिम्स 2 के नाम पर छीने जाने के खिलाफ राज्यपाल झारखंड के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा। वही ज्ञापन में कहा गया है कि हेमंत सोरेन सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। साथ ही साथ अपराधियों, माफियाओं और दलालों का बोलबाला है जहां विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। वही ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सूर्या हांसदा को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार दिया, जबकि वे निर्दोष थे और विभिन्न चुनावों में प्रत्याशी रह चुके थे। वे आदिवासी बच्चों की शिक्षा व उनके रहन सहन की व्यवस्था करते थे तथा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और तस्करी के विरुद्ध आवाज उठा रहे थे। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि नगड़ी में रैयतों की उपजाऊ भूमि को जबरन रिम्स 2 के लिए अधिग्रहित किया जा रहा है, जबकि पूर्व में भी इस जमीन को अधिग्रहित करने के प्रयासों का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। जहां आज भी किसान अपनी जमीन को लेकर आशंकित हैं और सरकार के रवैए से आक्रोशित हैं। उधर ज्ञापन में राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि वे सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच के आदेश देने तथा नगड़ी के रैयतों की जमीन को वापस दिलाने हेतु राज्य सरकार को निर्देश दें। उधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को अनसुना किया गया, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी। इस
मौके पर सुनील प्रमाणिक, धर्मराज मंडल, कमलकांत साह, दिनेश रविदास, निमाई मंडल, भुवन मंडल समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

Leave a Comment