जमशेदपुर, 4 सितम्बर 2025।
सोनारी में आगामी ईद मिलादुन नबी (जुलूस-ए-मोहम्मदी) को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक वरीय अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में सोनारी के मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों और युवाओं के साथ-साथ थाना शांति समिति के सदस्य एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आश्वासन दिया कि का पर्व आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाया जाएगा।
सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि ईद मिलादुन नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस का पर्व है, जो न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है। उन्होंने समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि 5 सितम्बर को सुबह 11 बजे सोनारी क्रिश्चियन बस्ती मैदान में एकत्र होकर जुलूस की विधिवत व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुस्लिम लंगर कमेटी ने घोषणा की कि टाटा स्टील मेन ऑफिस गोलचक्कर पर श्रद्धालुओं के लिए बिस्किट, पानी और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जगी।
बैठक में त्रिभुवन यादव, प्रदीप लाल, कवींद्र बेहरा, प्रेम कुमार सिंह, संजय रजक, नारायण प्रसाद, रेखा कालिंदी, भोलनाथ साहू, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, हरी दास, सर्वेश कुमार, अजय नन्द, सतीश शर्मा सहित मोहम्मद कौशर, शेख निजाम, शेख समीर, सोहेल अहमद, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद एहतेशन, शेख अंसार, भोला साहू, मोहम्मद अयाज हैदर, मोहम्मद शाहिद, गणेश साहू व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
