Jamshedpur: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 का भाजपा जमशेदपुर महानगर ने जोरदार स्वागत किया है। जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बजट की सराहना करते हुए इसे आम नागरिक, मध्यम वर्ग, किसान, युवा और महिला समेत सभी वर्गों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट का निर्णय ऐतिहासिक है, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।
मध्यम वर्ग और टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत
सुधांशु ओझा ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग की आमदनी बढ़ाने, खर्च घटाने और क्रय शक्ति को मजबूत करने वाला है। उन्होंने बताया कि इस बार आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 12.75 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे लाखों टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी। इसके अलावा, सीनियर सिटीज़न्स के लिए भी टैक्स में विशेष छूट दी गई है।
किसान, महिला, युवा और उद्यमियों को मिलेगा लाभ
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में किसान, महिला, युवा और छोटे व्यापारियों का पूरा ध्यान रखा गया है। एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, स्टार्टअप्स को 20 करोड़ रुपये तक का लोन, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करना जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए खिलौना उद्योग और छोटे व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये का विशेष क्रेडिट कार्ड की घोषणा की गई है, जिससे भारत को वैश्विक व्यापारिक ताकत बनने में मदद मिलेगी।
बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी विकास को दी गई प्राथमिकता
भाजपा जमशेदपुर महानगर के मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने बजट का स्वागत करते हुए इसे सर्वस्पर्शी और समावेशी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75,000 सीटें बढ़ाने, पांच आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई एक्सिलेंस सेंटर की स्थापना जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
इसके अलावा, ईवी निर्माण में इस्तेमाल होने वाली 35 वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी हटाने, कैंसर की दवाओं को सस्ता करने और स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था जैसे फैसले भी बजट में शामिल किए गए हैं।
देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम
भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया कि यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस बजट से औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे का विस्तार, शिक्षा सुधार और तकनीकी नवाचार को गति मिलेगी, जिससे भारत वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा।