jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले चक्रधरपुर, खड़गपुर व आद्रा मंडलों में चल रहे विकासात्मक कार्यों के कारण जून माह में बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द और मार्ग परिवर्तित किए जाने की सूचना है। इसका व्यापक असर टाटानगर सहित पूरे क्षेत्र के यात्रियों पर पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से पहले ही सफर की योजना बनाने की अपील की है।
आद्रा डिवीजन में रद्द हुईं ट्रेनें
आद्रा मंडल में 13 जून को आवश्यक ट्रैक रखरखाव और अन्य तकनीकी कार्यों के कारण निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी:
आद्रा–बरकाकाना–आद्रा मेमू पैसेंजर
झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस
आसनसोल–रांची–आसनसोल मेमू पैसेंजर
इसके अतिरिक्त खड़गपुर–रांची–खड़गपुर ट्रेन को केवल आद्रा तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस को आद्रा से हटिया के बीच रद्द किया गया है। वहीं, टाटा–हटिया एक्सप्रेस को चांडिल, गुंडाविहार व मुरी होते हुए डायवर्ट कर 13 जून को चलाया जाएगा।
चक्रधरपुर मंडल में आठ ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द
चक्रधरपुर मंडल में भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा:
खड़गपुर–टाटा पैसेंजर : 19 से 23 जून तक
टाटा–खड़गपुर पैसेंजर : 20 से 24 जून तक
झाड़ग्राम–पुरुलिया मेमू : 16 से 24 जून तक
खड़गपुर–टाटा मेमू : 20 से 24 जून तक
हावड़ा–बड़बिल जनशताब्दी : 20, 21, 23, 24 जून
झाड़ग्राम–धनबाद एक्सप्रेस : 22 व 24 जून को
चार ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
20 जून को सिलघट टाउन–ताम्ब्रम एक्सप्रेस को जयचंडी पहाड़, आद्रा, मिदनापुर, हिजली होकर चलाया जाएगा।
20 व 23 जून को अहमदाबाद–हावड़ा एक्सप्रेस को सीनी, चांडिल, आद्रा होकर चलाया जाएगा।
21 जून को रांची–हावड़ा इंटरसिटी को कोटशिला, आद्रा होकर चलाया जाएगा।
23 जून को न्यू तिनसुकिया–ताम्ब्रम एक्सप्रेस वैकल्पिक मार्ग से चलेगी।
टाटानगर पर विशेष असर, 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
10 से 28 जून के बीच टाटानगर होकर गुजरने वाली 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है। इनमें संबलेश्वरी एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी, टाटा-गुवा मेमू, टाटा-राउरकेला मेमू, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं।
आंशिक रूप से रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
इस्पात एक्सप्रेस: टाटानगर-टिटलागढ़ के बीच रद्द
उत्कल एक्सप्रेस: भद्रक से झारसुगुड़ा के बीच रद्द
साउथ बिहार एक्सप्रेस: गम्हरिया से टाटा के बीच रद्द
गम्हरिया-सीनी रेल खंड पर मेगा ब्लॉक
रेलवे द्वारा गम्हरिया और सीनी खंड में ट्रैक मशीनों से रेल लाइन मरम्मत हेतु मेगा ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण इन सेक्शनों से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेनों की स्थिति रेलवे की वेबसाइट, हेल्पलाइन व मोबाइल एप के माध्यम से अवश्य जांच लें। यह असुविधा भविष्य में बेहतर रेल सेवा और सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के कारण है।
रेलवे का कहना है कि यह कार्य ट्रे
नों की गति, सुरक्षा व भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर आवश्यक हैं।