Tata Steel UISL pipeline burst जमशेदपुर के देवनगर गांधी आश्रम क्षेत्र में टाटा स्टील यूआईएसएल की अचानक पाइपलाइन फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद विधायक पूर्णिमा साहू ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत और पुनर्वास की मांग की।

विधायक पूर्णिमा साहू ने की राहत और पुनर्वास की मांग


(रिपोर्टर विवेक सिंह )

Jamshedpur :शुक्रवार को टाटा स्टील यूआईएसएल की जलापूर्ति पाइप अचानक फटने से गांधी आश्रम क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। तेज़ दबाव से फूटी पाइपलाइन का पानी रिहायशी इलाके में घुस गया, जिससे कई कच्चे मकानों की छतें ढह गईं और लोगों का घरेलू सामान, राशन सहित जीवन-जरूरी वस्तुएं नष्ट हो गईं। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।



मौके पर पहुंचे अधिकारी, शुरू हुई मरम्मत

घटना की सूचना मिलते ही टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही जिला प्रशासन को भी सूचित किया गया ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।




विधायक पूर्णिमा साहू ने लिया त्वरित संज्ञान

घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर की विधायक पूर्णिमा साहू भाजपा नेता पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह समेत अन्य स्थानीय नेताओं के साथ गांधी आश्रम क्षेत्र का दौरा करने पहुंचीं। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया।



कंपनी और प्रशासन से की मुआवजे की मांग

विधायक ने मौके पर उपस्थित टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री, क्षतिपूर्ति और मकानों की मरम्मत सहायता दी जाए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से भी संवेदनशीलता दिखाने और पुनर्वास सहायता देने की अपील की।



जनप्रतिनिधियों की एकजुटता और सहयोग का आश्वासन

घटना के बाद पूरे इलाके में राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधियों की सक्रियता देखने को मिली। सभी ने यह आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दिलाने के लिए वे प्रयासरत रहेंगे।



Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।