जमशेदपुर, 4 सितम्बर 2025।
रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आज राष्ट्रीय पोषण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का विषय था “बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें”।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री राम बचन जी थे, जबकि फूड स्टॉल्स का निरीक्षण और जजमेंट बी.एड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. कल्याणी कबीर ने किया।
श्री राम बचन जी ने अपने संबोधन में कहा— “शिक्षा में प्रैक्टिकल अप्रोच बेहद जरूरी है, और नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रम करना सराहनीय है।”
छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों के आहार प्रस्तुत किए जिनमें शामिल थे:
किडनी हेतु स्वस्थ आहार
सामान्य वयस्क हेतु भोजन
उच्च प्रोटीनयुक्त आहार
हाइपरटेंशन हेतु आहार
सॉफ्ट आहार
लिक्विड आहार
इन आहारों को पोषण, प्रस्तुति और उपयुक्तता के आधार पर मूल्यांकित किया गया।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य सिद्धार्थ और सूरज कुमार उपस्थित रहे। वहीं नर्सिंग विभाग से सहायक प्रोफेसर मुनमुन, मोनिशा, व्याख्याता नमानी, अलीशा, उमा, रिया, संध्या, तथा फार्मेसी विभाग से दीपिका और समीक्षा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि छात्रों और समुदाय में स्वस्थ पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सफल रहा।
