सरायकेला।
रंभा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में आज राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अवसर पर रैली सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को दवाओं के दुष्प्रभाव और उनके प्रति सतर्कता के महत्व से अवगत कराना था।
रैली से गांवों में जागरूकता
कार्यक्रम की शुरुआत फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर की। छात्र-छात्राओं ने आसपास के ग्रामीण समुदाय में जाकर लोगों को फार्माकोविजिलेंस और दवा सेवन के बाद सतर्कता बरतने के बारे में जागरूक किया।
नाटक के जरिए संदेश
दूसरे सत्र में विद्यार्थियों ने नाटक मंचन कर फार्माकोविजिलेंस की अहमियत पर प्रकाश डाला। नाटक के माध्यम से बताया गया कि दवाओं का सेवन करने के बाद यदि कोई विपरीत प्रभाव महसूस हो, तो मरीज और परिजनों को इसे छिपाने के बजाय डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अवगत कराना चाहिए।
अतिथियों के विचार
इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री राम बचन, सह सचिव विवेक बचन और असिस्टेंट प्रोफेसर रजत कुमार उपस्थित थे।
अतिथि रजत कुमार ने कहा – “सबसे ज़रूरी है कि हम दवाओं के प्रभाव को लेकर सजग रहें। अगर कोई विपरीत असर दिखे तो उसे अनदेखा न करें, बल्कि तुरंत साझा करें और मरीज को भी जागरूक करें।”
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन दीपिका महतो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर मोनीषा संतरा ने प्रस्तुत किया।
सफलता में योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में व्याख्याता नमानि भुईंया, संध्या, मुनमुन, मुक्ता तुर्की, अलीशा हेंब्रम, रिया, रुचि, समीक्षा और शिल्पा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
