पोटका, 13 सितम्बर 2025: पोटका प्रखण्ड में आज पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index – PAI 1.0) को लेकर एक प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री अरुण मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा, “पंचायतों की सक्रिय भूमिका से ही प्रखण्ड की पहचान बनती है। सभी पंचायतों को बेहतर कार्य करना चाहिए, ताकि आने वाले दिनों में पोटका प्रखण्ड उच्च रैंकिंग हासिल कर सके।”
पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) क्या है?
पंचायत उन्नति सूचकांक एक बहु-आयामी एवं बहु-क्षेत्रीय सूचकांक है, जिसके माध्यम से पंचायतों के समग्र विकास, प्रगति और प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, आजीविका, आधारभूत संरचना और सुशासन जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है।
सम्मान समारोह:
कार्यक्रम के दौरान पंचायत पोटका की मुखिया श्रीमती पानो सरदार को Overall प्रखण्ड PAI 1.0 रैंकिंग में प्रथम उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर बीआरओ श्री मनोज कुमार और मास्टर ट्रेनर श्री कान्हू मुर्मू भी उपस्थित थे।
कार्यशाला की मुख्य बातें:
मास्टर ट्रेनर श्री कान्हू मुर्मू ने कार्यशाला में PAI के उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पंचायतों की वर्तमान रैंकिंग क्या है और किस प्रकार सामूहिक प्रयासों, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसहभागिता के माध्यम से भविष्य में बेहतर रैंकिंग हासिल की जा सकती है।
इस कार्यशाला में पोटका प्रखण्ड की 5 पंचायतों को ओवरऑल रैंकिंग के आधार पर सम्मानित किया गया:
पंचायत पोटका की मुखिया श्रीमती पानो सरदार , पंचायत कुलडीहा की मुखिया श्रीमती अनिमा सिंह , पंचायत तेंतला के मुखिया श्री अमृत माझी , पंचायत गंगाडीह के मुखिया श्री कार्तिक मुर्मू , पंचायत सानग्राम के मुखिया श्री अभिषेक सरदार कार्यशाला में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।