युवा प्रतिभाओं को तराशने की पहल, प्रशिक्षण के साथ मनोरंजन का समन्वय
Jamshedpur : नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए), जमशेदपुर में 11 मई को समर कैंप 2025 के दूसरे संस्करण का शुभारंभ हुआ। इस उद्घाटन समारोह में परियोजना निदेशक श्री गुरमीत सिंह राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कैंप का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और बच्चों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों से आए 65 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिनमें टाटा स्टील फाउंडेशन की पहल मस्ती की पाठशाला से जुड़े बच्चे भी शामिल हैं। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को हॉकी की मूलभूत तकनीकों से परिचित कराना, शारीरिक फिटनेस में सुधार लाना और उनमें खेल भावना को प्रबल करना है, जिससे भविष्य के लिए सक्षम खिलाड़ी तैयार किए जा सकें।

राव ने अपने संबोधन में कहा, “यह समर कैंप सिर्फ एक प्रशिक्षण स्थल नहीं, बल्कि प्रतिभा खोज और उनके पोषण का मंच है। हमारा प्रयास है कि हम ऐसे खिलाड़ी तैयार करें जो आने वाले समय में न केवल अपने स्कूल बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।”

यह समर कैंप एफआईएच प्रमाणित अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को हॉकी की तकनीकी जानकारी, वीडियो विश्लेषण, मजेदार गतिविधियों और फिटनेस से जुड़े अभ्यासों के जरिये समग्र प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह सत्र प्रतिदिन सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं और 20 मई तक चलेंगे।

उल्लेखनीय है कि मस्ती की पाठशाला एक नागरिक-संचालित अभियान है, जिसकी शुरुआत 2016 में टाटा स्टील फाउंडेशन ने की थी। इसका उद्देश्य बाल श्रम को समाप्त करना और बच्चों को शिक्षा व विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। नवल टाटा हॉकी अकादमी, जो हॉकी झारखंड एवं हॉकी इंडिया से संबद्ध है, निरंतर ग्रासरूट स्तर पर हॉकी के प्रचार-प्रसार एवं प्रतिभा विकास की दिशा में काम कर रही है। जो अभिभावक या बच्चे अब भी इस शिविर से जुड़ना चाहते हैं, वे नवल टाटा हॉकी अकादमी, जमशेदपुर पहुंचकर पंजीकरण कर सकते हैं।