मंत्री-विधायकों ने जताया मनीष मिश्रा के परिवार के प्रति संवेदना

जमशेदपुर : कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पुरुलिया जिले के झालदा निवासी ४२ वर्षीय मनीष रंजन मिश्रा के परिजनों से झारखंड सरकार के प्रतिनिधियों ने आज उनकी सांत्वना व्यक्त की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, जुस्कलाई से विधायक मंगल कालिंदी और झालदा से विधायक विकास मुंडा झालदा स्थित उनके आवास पर पहुंचे। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, “स्वर्गीय मनीष रंजन मिश्रा जी की शहादत ने हम सबको स्तब्ध कर दिया है। बिहार से जुड़ी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। झारखंड सरकार उन्हें हर संभव सहायता और राज्य की सामाजिक-आर्थिक योजनाओं का लाभ तुरंत उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”



विधायक मंगल कालिंदी ने बताया, “यह आतंकवादी हमला न केवल जम्मू–कश्मीर, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए पीड़ा का क्षण है। दुख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार पूरी संवेदना के साथ शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। हम केंद्र सरकार से भी अपील करते हैं कि आतंकवादियों के विरुद्ध अत्यंत कठोर कार्रवाई की जाए।”

प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता के दौरान आश्वासन दिया कि मृतक परिवार को राज्य के चिकित्सा, प्रतिकूल परिस्थितियों में रोजगार तथा शैक्षिक अनुदान से जोड़कर राहत एवं पुनर्वास मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर शिल्पी नेहा तिर्की के अलावा विधायक विकास मुंडा, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के प्रतिनिधि, स्थानीय पार्षद एवं सामाजिक संगठनों के नेता भी मौजूद थे। उन्होंने मनीष मिश्रा के पार्थिव शरीर की परिस्थितियों एवं पारिवारिक जरूरतों का ब्योरा लिया और तत्काल मदद का भरोसा दिया।

Leave a Comment