मीडिया कप 2025 के चौथे दिन संपादकों की रहेगी उपस्थिति
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कीनन स्टेडियम में चल रहे मीडिया कप 2025 के चौथे दिन गुरुवार को होने वाले मैच के दौरान शहर के सभी प्रमुख अखबारों के संपादकों की उपस्थिति दर्ज होगी। आयोजन को विशेष बनाने के लिए संपादकों की भागीदारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पत्रकारों और क्रिकेट प्रेमियों से सहयोग की अपील
बुधवार को क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बाहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला, धालभूमगढ़, डुमरिया, मुसाबनी, जादूगोड़ा, पोटका, पटमदा, चांडिल, आदित्यपुर और सरायकेला समेत शहर के सभी पत्रकारों और क्रिकेट प्रेमियों से अपील की कि वे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि सभी की उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और आयोजन को और अधिक उत्साहजनक बनाया जा सकेगा।
खेल और पत्रकारिता का अनूठा संगम
मीडिया कप 2025 न केवल पत्रकारिता समुदाय के बीच आपसी मेल-जोल बढ़ाने का मंच है, बल्कि यह खिलाड़ियों के लिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल और पत्रकारिता का अनूठा संगम देखने को मिलता है। आयोजकों का मानना है कि शहर के संपादकों की मौजूदगी खिलाड़ियों के उत्साह को दोगुना करेगी।