जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप–नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई, जिसमें जेयूएसको हेड मोहरदा जलापूर्ति श्री अभिषेक दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद बिहारी दुबे तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मोहरदा जलापूर्ति योजना में आई अनेक विसंगतियों पर विचार-विमर्श हुआ और समस्या समाधान के लिए पांच प्रमुख बिंदु उठाए गए।

मुख्य मुद्दे एवं सुझाव:
1. पानी कनेक्शन शुल्क में धांधली:
आम जनता से दूरी के आधार पर मनमाने शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर सर्वेक्षण कराने और पाइपलाइन बिछाने का आश्वासन दिया गया, ताकि कनेक्शन फीस कम हो सके।
2. पानी की गुणवत्ता खराब:
अधिकारियों ने माना कि कईं लोग गंदा पानी नालों में छोड़ते हैं, जिससे नदी प्रदूषित हो रही है। जल्द ही नालों पर फिल्टर प्लांट लगाने हेतु डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जुस्को को क्षेत्रीय सर्वेक्षण कर पेयजल गुणवत्त सुधारने के निर्देश दिए गए।
3. बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन:
अनेक बीपीएल परिवारों के कार्ड न बनने के कारण उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा। इस पर सहमति बनी कि जेयूएसको और जेएनएसी की संयुक्त टीम व्यवहार्य सर्वे कर वास्तविक रूप से अति-सीमांत जरूरतमंदों को निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराएगी।

4. भुगतान के बाद भी लटकता कनेक्शन:
अनेक आवेदकों ने तीन–चार माह भुगतान के बावजूद कनेक्शन न मिलने की समस्या उठाई। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शुल्क जमा होने के ३० दिन के भीतर कनेक्शन सुनिश्चित करने का लिखित आदेश जारी किया जाएगा।
5. सूखे एरिया में पानी की सप्लाई धीमी:
लालभट्टा, बाबूडीह एवं ग्वालाबस्ती ड्राई जोन घोषित हैं, लेकिन बोरिंग करवाए बिना पाइपलाइन बिछाने का काम धीमा चल रहा है। जुस्को एवं जेएनएसी ने कार्य में तीव्रता लाने और शीघ्र गृह–गृह पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन समस्त विसंगतियों का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी अनिश्चितकालीन जनआंदोलन कर जेएनएसी व जुस्को कार्यालय का महाघेराव करेगी। इसके लिए किसी भी परिस्थिति में जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों की होगी।
वार्ता में विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, सहायक अभियंता अजय स्वांसी, गोलमुरी प्रखंड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, प्रदेश सचिव सामंता कुमार, युवा कांग्रेस महासचिव सनी सिंह, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, गुरु पदो गोराई, राजेश चौधरी, सचिन कुमार सिंह, अखिलेश यादव सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।