Jamshedpur : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को साकची स्थित बंगाल क्लब में करियर जंक्शन 5.0 का सफल आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा पिछले पांच वर्षों से निरंतर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को उनके करियर संबंधी निर्णयों में मार्गदर्शन प्रदान करना है।
छात्रों की भीड़, स्टॉल्स पर मिली कोर्स और प्लेसमेंट की जानकारी
कार्यक्रम स्थल पर यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों, उनकी महत्ता, भविष्य की संभावनाएं और कैम्पस प्लेसमेंट से संबंधित जानकारियां देने के लिए कई स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल्स पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने पहुंचकर अपने रुचि और योग्यता के अनुसार जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान कई विद्यार्थियों ने ऑन द स्पॉट एडमिशन भी लिया, जिससे आयोजन की सफलता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
कुलपति ने जताई प्रतिबद्धता, शिक्षा के साथ करियर निर्माण पर जोर
कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. प्रो. प्रभात कुमार पाणी ने कहा,
> “नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिवार न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में विश्वास रखता है, बल्कि शिक्षा उपरांत छात्रों को करियर निर्माण में उचित मार्गदर्शन देना भी हमारा दायित्व है।”
उन्होंने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में 60 से अधिक विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है और यहां के छात्र प्रतिष्ठित संस्थानों व वैश्विक कंपनियों में कार्यरत हैं।
विभिन्न स्कूलों के फैकल्टी ने दिया बहुआयामी मार्गदर्शन
एकदिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ साइंस, मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटी, नर्सिंग, फार्मेसी और एजुकेशन समेत विभिन्न विभागों के फैकल्टी मेंबर्स ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। उन्होंने कोर्स की संरचना, करियर संभावनाएं, वर्तमान चुनौतियां और भविष्य की आवश्यकताओं जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
छात्रों ने लिया लाभ, यूनिवर्सिटी में नामांकन की लंबी कतारें
कार्यक्रम के अंत तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कई छात्रों ने विभिन्न कोर्सों में नामांकन करवाया। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के करियर काउंसिल फेयर छात्रों को अपने शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण प्रदान करते हैं, जिससे वे सही निर्णय ले सकें।
