Jamshedpur :शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम नागरिकों के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के विरोध में आजसू पार्टी ने पहले चरण के आंदोलन की घोषणा कर दी है। शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को आजसू पार्टी की जिला समिति की बैठक पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के खिलाफ जनआक्रोश तेजी से उभर रहा है। यह मुद्दा अब ज्वालामुखी बनने की कगार पर है और पार्टी इसे गंभीरता से लेते हुए मैदान में उतरेगी।
थाने-थाने होगा पोस्टकार्ड और हस्ताक्षर अभियान
कन्हैया सिंह ने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक संयोजक टीम गठित की गई है, जो राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और राज्यपाल को हजारों नागरिकों की भावनाएं पोस्टकार्ड और हस्ताक्षर के माध्यम से प्रेषित करेगी। इससे सरकार को सीधे जनता की आवाज का एहसास कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन कोई सामान्य विरोध नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त जनआंदोलन होगा।
ट्रैफिक पुलिस के दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ी, जनता परेशान
बैठक में कहा गया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों, अस्पताल जा रही महिलाओं और स्कूली छात्राओं को सड़कों पर परेशान किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। संकटा सिंह पेट्रोल पंप की घटना इसका ताजा उदाहरण है।
कन्हैया सिंह ने सवाल किया कि जब सत्ता पक्ष के विधायक भी सदन में यह मुद्दा उठा रहे हैं, तो आम जनता की कौन सुनेगा?
शहर के प्रमुख चौकों पर होगा धरना प्रदर्शन
आंदोलन की शुरुआत सोमवार से स्टेशन चौक से होगी, इसके बाद क्रमशः गोविंदपुर अन्ना चौक, मानगो चौक, डिमना चौक, गोलमुरी चौक, बारिडीह चौक, बिस्टुपुर गोलचक्कर और साकची चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
पार्टी ने दावा किया है कि यह विरोध जनता को साथ लेकर एक बड़ा जनआंदोलन बनेगा।
बैठक में जुटे वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता
बैठक में प्रणव मजूमदार, संजय मलाकार, अशोक मंडल, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिंह, कृतिवास मंडल, चंद्रश्वर पांडेय, देवशिष चौधरी, सुधीर सिंह, संगीता कुमारी, उमाशंकर सिंह, हैरी एंथोनी, मुन्ना कुमार, पुष्पा सिंह, आलोक ओझा सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
