Jamshedpur : महानवमी के अवसर पर शहर के पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को साकची थाना परिसर स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम से विधि-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से रियल टाइम स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती और उनकी सक्रियता की भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर 24 घंटे पैनी नजर रखी जाए। स्थानीय थानों, मोबाइल व स्टैटिक पुलिस टीमों और दंडाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि यातायात व्यवस्था हर हाल में सुचारू रहे ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सतर्क एवं अलर्ट रहते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने आमजन से भी अपील की कि वे प्रशासन को सहयोग करें ताकि दुर्गा पूजा का पर्व शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।
