जमशेदपुर, जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर बेसिक स्कूल परिसर में अजीविका महिला संकुल स्वावलम्बी सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा और नव-निर्मित सीएलएफ भवन का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सीएलएफ भवन महिला सहायता समूहों को एक साझा मंच प्रदान करेगा और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यों को गति देगा। उन्होंने बताया कि भवन की पुरानी स्थिति जर्जर थी, जिसकी जानकारी स्थानीय महिलाओं ने उन्हें दी थी। उनके अनुशंसा पर तत्कालीन डीडीसी मनीष कुमार ने वर्ष 2024-25 के डीएमएफटी फंड से योजना को स्वीकृति दी थी।
कार्यक्रम में विधायक कालिंदी ने कहा—
“सीएलएफ भवन महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
मौके पर जिला पार्षद परितोष सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
इसी कड़ी में, जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बागबेड़ा आजीविका महिला संकुल स्वावलम्बी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा भी संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
