मुंडी पहाड़ विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय, बरामदे में बैठकर बच्चे पढ़ने को मजबूर

SHARE:

तालझारी: प्रखंड क्षेत्र के करणपुरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुंडी पहाड़ विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है। जहां इस पंचायत में आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग रहते हैं और सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ उनकी पढ़ाई की भी जिज्ञासा रखते हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं से यहां के बच्चें वंचित हैं। उधर सरकार ने भले ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किया हो। जहां बच्चों का मौलिक अधिकार के साथ बच्चों को अनिवार्य शिक्षा मिलें इसको लेकर सरकार के द्वारा बच्चों को निःशुल्क पुस्तक, मध्यान भोजन, स्कूल ड्रेस, विद्यालय विकास अनुदान राशि, शिक्षण अधिगम सामग्री, बच्चे खेल खेल में पढ़े, लेकिन यहां के बच्चे इन  सारी सुविधाओं से वंचित रह रहे हैं। जहां यह कैसी नीति है जहां अन्य विद्यालयों में यह सारी सुविधाएं तो मिल रही हैं मगर इस विद्यालय में सभी सुविधाओं से बच्चे वंचित हैं। वहीं शिक्षकों को प्रशिक्षित कर नई शिक्षा नीति व्यवस्था की गई ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकें। उधर सर्व शिक्षा अभियान की बात करें तो सबको एक समान शिक्षा सही में आनंददाई शिक्षा का सही तरीके से मिल पाएगा। वही ग्रामीणों का कहना है कि यहां तो विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में है कभी भी घटना दुर्घटना घट सकती है जहां विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भय बना रहता है।

Leave a Comment