Jamshedpur : कोल्हन विश्वविद्यालय द्वारा आज एलबीएसएम कॉलेज में संचालित छात्र संसाधन केंद्र (एसआरसी) एवं चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल का नेतृत्व विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ. संजय यादव कर रहे थे।
निरीक्षण दल में कुलानुशासक डॉ. राजेंद्र भारती और परीक्षा विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. प्रभात सिंह शामिल थे। दल ने छात्र संसाधन केंद्र के संचालक से केंद्र की गतिविधियों, कार्यप्रणाली और प्रतिदिन लाभान्वित होने वाले छात्रों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नकलमुक्त और अनुशासनपूर्ण परीक्षा होते देख जांच दल ने प्रसन्नता जताई। दल ने इस व्यवस्था को सराहते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से परीक्षा की पारदर्शिता और छात्रों की सुविधा सुनिश्चित होती है।
