Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा परिसर में सोमवार को जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सोनारी क्षेत्र की विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक के दौरान समिति को और सशक्त बनाने तथा समाजसेवी एवं उत्कृष्ट व्यक्तित्व वाले लोगों को जोड़ने पर सहमति बनी। इसी क्रम में समिति के उपाध्यक्ष नीरज सिंह की पहल और महासचिव आशुतोष सिंह की घोषणा के बाद समाजसेवी पवन सिंह को केंद्रीय समिति का संरक्षक मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं।
केंद्रीय समिति ने विश्वास जताया कि पवन सिंह के संरक्षण में समिति नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी और दुर्गा पूजा के आयोजन को और भव्य रूप में सफलतापूर्वक संपन्न करेगी। इस अवसर पर पवन सिंह ने समिति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ हर पूजा समिति की मदद करेंगे तथा आने वाले वर्षों में शहरवासियों को और भव्य दुर्गा पूजा का अनुभव होगा।
बैठक के दौरान सोनारी क्षेत्र की कई स्थानीय समस्याएं भी उठाई गईं, जिनमें कचरा प्रबंधन, सड़कों की मरम्मत तथा क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी की समस्या पर रोक लगाने की मांग प्रमुख रही। इस संदर्भ में उपाध्यक्ष नीरज सिंह ने सभी समितियों से अपील की कि इस वर्ष शोभायात्रा में ‘नशामुक्ति’ अभियान के संकल्प को मजबूती प्रदान करें।
बैठक की अध्यक्षता चमनदीप गिल ने की, संचालन बवन शुक्ला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मनदीप सिंह ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महासचिव आशुतोष सिंह, सचिव रामबाबू सिंह, संयोजक प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद, सचिव अभिषेक कुमार, गोपाल महतो, दीपक यादव, किशोर साहू, हर्ष नायडू, विजयवर्धन पी.के. दास, राघवेंद्र मिश्रा, ओम्यो ओझा समेत कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
