नॉर्मन्स कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षकों को विधायक मंगल कालिंदी ने किया सम्मानित

SHARE:

जमशेदपुर, 5 सितम्बर 2025
शिक्षक दिवस के अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गदड़ा स्थित नॉर्मन्स कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उन्होंने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर शिक्षकों के योगदान को नमन किया।

विधायक ने इस मौके पर कहा, “स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद् और दार्शनिक थे। शिक्षक ही राष्ट्र के सच्चे निर्माता हैं, जो विद्यार्थियों को योग्य बनाकर समाज और देश की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। समाज का यह कर्तव्य है कि वह अपने शिक्षकों का सम्मान करें।”

कार्यक्रम में स्कूल के निर्देशक भरत सिंह समेत शिक्षिका वी. अरूणा, अहल्या महतो, पी.सी. मिश्रा, आशी कुमारी, सीमा सोवेन, पी.के. सिंह, मोमिता बोस, मुक्ता प्रधान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

Leave a Comment