Environmental Awareness : पर्यावरण जागरूकता को लेकर युगांतर प्रकृति का आयोजन 4 जून को, बच्चों के लिए चार प्रतियोगिताएं

Jamshedpur  : पूर्वी भारत की एकमात्र पर्यावरण-आधारित मासिक पत्रिका युगांतर प्रकृति द्वारा आगामी 4 जून को बच्चों के लिए चार प्रमुख प्रतियोगिताओं — चित्रकला, भाषणकला, क्विज और निबंध लेखन — का आयोजन किया जा रहा है। ये सभी प्रतियोगिताएं पर्यावरण विषय पर आधारित होंगी और जमशेदपुर के गरम नाला स्थित राजेंद्र विद्यालय परिसर में अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगी।



इस आयोजन के संरक्षक जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय हैं। प्रतियोगिता से जुड़े आयोजकों एस.पी. सिंह, मंजू सिंह और पवन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित होगी — समूह 1: कक्षा 6 से 8 तक एवं समूह 2: कक्षा 9 से 11 तक।



निबंध लेखन प्रतियोगिता:

समूह 1: विषय — “जमशेदपुर का पर्यावरण” (200 शब्दों में)

समूह 2: विषय — “जमशेदपुर का पर्यावरण” (500 शब्दों में)

भाषा — हिंदी या अंग्रेजी


भाषण प्रतियोगिता:

समूह 1: विषय — “शहरी पर्यावरण की समस्या”

समूह 2: विषय — “जल-नगर समन्वय”

भाषा — हिंदी या अंग्रेजी




चित्रकला प्रतियोगिता:

विषय: पर्यावरण (प्रतिभागी विषय स्वयं चुन सकते हैं)

ऑन स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता

आयोजक ड्राइंग शीट देंगे, लेकिन रंग व ब्रश प्रतिभागियों को स्वयं लाने होंगे


क्विज प्रतियोगिता:

प्रारंभ में 30 मिनट की लिखित परीक्षा

मेरिट के आधार पर ऑरल राउंड में चयन

प्रत्येक समूह से अधिकतम 5 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं


प्रतियोगिता में सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र भाग ले सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, जबकि शीर्ष 10 स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन स्थल पर जल एवं अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।



पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मई 2025 है। पंजीकरण नि:शुल्क है और गूगल शीट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। लिंक विद्यालयों को भेजा जा चुका है। इच्छुक छात्र मोबाइल नंबर 7307071539 पर व्हाट्सएप कर गूगल लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment