एसआईपी अबैकस जवाहरनगर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह और मदर्स डे

Jamshedpur : एसआईपी अबैकस जवाहरनगर सेंटर में रविवार को वार्षिक समारोह एवं मदर्स डे सेलिब्रेशन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेंटर के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया — जैसे अनुशासन (डिसिप्लिन), परफेक्ट यूनिफॉर्म, नियमित उपस्थिति, समय पर फीस भुगतान, और सुपर परफॉर्मर श्रेणियाँ।



मदर्स डे को विशेष बनाने के लिए एक भावनात्मक वीडियो ट्रिब्यूट प्रस्तुत किया गया, जिसने वहां मौजूद अभिभावकों की आंखों को नम कर दिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन शाफ़क़त ख़ान ने कुशलता से किया, जिनकी एंकरिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। सेंटर की फ्रैंचाइज़ी ओनर प्रीति ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने एक शिक्षिका के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और आज एक सफल SIP सेंटर चला रही हैं।



इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती सुरिंदर सैनी, जो एसआईपी की एरिया हेड हैं (जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा व चक्रधरपुर क्षेत्र)। 30 वर्षों के शिक्षण अनुभव और 17 वर्षों की एसआईपी सेवा के साथ, उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।



कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों और माता-पिता की मुस्कुराहटों और उत्साह के साथ हुआ। यह दिन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया। SIP Abacus Jawaharnagar बच्चों के मानसिक विकास, आत्मविश्वास और अनुशासन निर्माण में सतत रूप से कार्य कर रहा है।

Leave a Comment