पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सतर्क, तीनों सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी — पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन का सख्त जवाब





नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। भारत सरकार इस हमले को लेकर बेहद गंभीर है और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। देश की सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक नहीं चाहतीं और हर मोर्चे पर पूरी तरह मुस्तैद हैं।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघनों का भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेना पूरी ताकत के साथ तैनात है और किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इसके अलावा, सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत-बांग्लादेश और भारत-म्यांमार सीमाओं पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पड़ोसी देशों की सीमा से होकर आतंकी घुसपैठ की कोशिशें तेज हो सकती हैं। इसी को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF), असम राइफल्स और अन्य एजेंसियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

गृह मंत्रालय की निगरानी में पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं और आतंकी साजिशों से जुड़े हर इनपुट को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]