आतंकवाद के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, काले फीते लगाकर जताया आक्रोश

जमशेदपुर, 25 अप्रैल: बार एसोसिएशन, जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को न्यायालय परिसर में काले फीते (रिबन) लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने इस कायरतापूर्ण और अमानवीय घटना की तीव्र निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया और एकजुटता दिखाई।



प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि ऐसे आतंकी कृत्य देश की एकता, अखंडता और मानवता के मूल्यों पर हमला हैं। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सुधीर कुमार पप्पू ने कहा, “आतंकवाद का हर स्तर पर विरोध करना हम सभी की राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। देशवासियों को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।”



एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से आतंकियों को शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और आतंकवाद के विरुद्ध एक सशक्त संदेश दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

‘Water Man’ Rajkumar Singh amidst water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जमशेदपुर के बागबेरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 500 लीटर की पानी की टंकी स्थापित की जिससे गर्मी से जूझ रहे छात्रों के लिए दैनिक मुफ्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हुई।

Janta Party National President Navneet Chaturvedi जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी का झारखंड के जमशेदपुर में भव्य स्वागत हुआ। अपने दौरे के दौरान उन्होंने शहीद ठाकुर जी पाठक प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और पार्टी समर्थन पर चर्चा की

‘Water Man’ Rajkumar Singh amidst water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जमशेदपुर के बागबेरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 500 लीटर की पानी की टंकी स्थापित की जिससे गर्मी से जूझ रहे छात्रों के लिए दैनिक मुफ्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हुई।

Janta Party National President Navneet Chaturvedi जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी का झारखंड के जमशेदपुर में भव्य स्वागत हुआ। अपने दौरे के दौरान उन्होंने शहीद ठाकुर जी पाठक प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और पार्टी समर्थन पर चर्चा की

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।