जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, मार्च में 533 लाइसेंस निलंबित, 31 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया

जमशेदपुर, 25 अप्रैल: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में आयोजित यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क हादसों की रोकथाम और ट्रैफिक नियमों के प्रभावी अनुपालन पर जोर दिया गया।

बैठक में एडीसी भगीरथ प्रसाद, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, डीटीओ धनंजय, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।



अधिकारियों ने अवैध पार्किंग, सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई और ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए। मार्च माह में 30 सड़क दुर्घटनाओं में 22 मौतें और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए 533 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए और 31.51 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही 2055 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें 293 महिलाएं शामिल हैं।

Leave a Comment