Bagbera drinking water distribution पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बागबेड़ा कॉलोनी में मुफ्त पानी टैंकर सेवा का शुभारंभ किया, जिससे चिलचिलाती गर्मी के बीच प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध पेयजल सुनिश्चित हो सके।


गर्मी में राहत का संकल्प: बागबेड़ा में पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शुरू की निःशुल्क शुद्ध जल सेवा

Jamshedpur:गर्मी की तपिश से झुलसते बागबेड़ा क्षेत्र में लोगों के लिए राहत की सौगात लेकर आए हैं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह। पंचायत प्रतिनिधियों के आग्रह पर उन्होंने अपने दोनों निजी पानी टैंकरों के माध्यम से निःशुल्क शुद्ध पेयजल वितरण की मुहिम शुरू की है। इस सेवा की शुरुआत शांतिनिकेतन स्कूल के बगल और रामनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास से की गई।


विधिपूर्वक शुभारंभ: नारियल फोड़कर जल सेवा का उद्घाटन

सेवा का शुभारंभ पूर्ण धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ। नारियल फोड़कर, अगरबत्ती जलाकर और मंत्रोच्चारण के बीच टैंकर से शुद्ध पेयजल का वितरण शुरू किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कतार में लगकर जार, बाल्टी और अन्य बर्तन में पानी भरकर अपने घरों के लिए जल एकत्र किया।



सम्मान में अंगवस्त्र भेंट, जनप्रतिनिधियों ने सराहा

राजकुमार सिंह के इस सामाजिक कार्य को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। लोगों ने कहा कि यह सेवा गर्मी में जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।



बजरंगबली प्रतिमा स्थल पर भी हुआ जल वितरण का शुभारंभ

वहीं दूसरी ओर, रामनगर बजरंगबली प्रतिमा स्थल पर भी इसी पवित्र विधि-विधान से पानी वितरण का कार्य शुरू किया गया। यहाँ भी नारियल फोड़कर और अगरबत्ती दिखाकर टैंकर से पानी देने की शुरुआत की गई, जिससे आसपास के मोहल्लों के लोग लाभान्वित हो सकें।



राजकुमार सिंह का संकल्प: गर्मी भर चलेगी सेवा, हर जरूरतमंद तक पहुंचेगा पानी

श्राद्ध, ब्रह्मभोज और शादी में भी मिलेगा शुद्ध जल

राजकुमार सिंह ने बताया कि यह सेवा केवल आम जनमानस तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि श्राद्ध भोज, ब्रह्मभोज और विवाह समारोहों के दौरान भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

बड़े और छोटे टैंकर से क्षेत्र अनुसार जल आपूर्ति

उन्होंने बताया कि:

जहाँ बड़े वाहन आसानी से पहुँच सकते हैं, वहाँ बड़े टैंकरों से जल आपूर्ति की जाएगी।

जिन स्थानों की गलियाँ संकरी हैं, वहाँ छोटे टैंकरों से पानी भेजा जाएगा।


पंचायत को मिली जिम्मेदारी: चिन्हित होंगे जरूरतमंद स्थल

जल आपूर्ति की कार्ययोजना को व्यवस्थित ढंग से लागू करने के लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि वे जरूरतमंद इलाकों की पहचान कर, वहां फिक्स्ड पॉइंट निर्धारित करें जहाँ से नियमित जल वितरण किया जा सके।



सेवा भावना से जुड़े ये चेहरे रहे मौजूद

इस सेवा आरंभ समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में शामिल थे:

पंचायत समिति सदस्य: सुनील गुप्ता

उप मुखिया: संतोष ठाकुर

वार्ड सदस्य: उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय, जितेंद्र सिंहा, सीमा पांडे

अन्य गणमान्य: शैल देवी, अरविंद पांडे, राजकुमार सिंह, भवनाथ सिंह, अशोक ठाकुर, अविनाश कुमार

Leave a Comment