Kolhan University : बीए सेमेस्टर 5 की परीक्षा में फिर खुली परीक्षा विभाग की पोल, इतिहास व मनोविज्ञान की परीक्षा स्थगित, एग्जाम रूम से लौटे परीक्षार्थी, क्या है कारण-पढ़ें…

Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र में गड़बड़ी अब आम हो चली है. विश्वविद्यालय स्थापना काल से ही इस तरह की शिकायतें आती रही हैं, जिसे लेकर परीक्षार्थी विरोध भी दर्ज कराते रहे हैं. ऐसा ही शनिवार को एक बार फिर बीए पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में देखने को मिली, जिसने विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में लापरवाही की पुन: पोल खोल कर रख दी है. प्रथम पाली में इतिहास और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा थी. दोनों ही विषयों में पूछे गये प्रश्न सिलेबस के बाहर के थे. इसे लेकर कमोबेश सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति व विरोध दर्ज कराया. इसके बाद केंद्राधीक्षकों ने विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से संपर्क किया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर दोनों ही विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी.

गलती हुई है, फिर से परीक्षा 31 मई को : परीक्षा नियंत्रक

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि पश्नपत्र सेट करने वाले समझ नहीं सके. वे क्या नहीं समझ सके इस सवाल पर डॉ चौधरी टाल गये. उन्होंने कहा कि यह सेटर की गलती है. इन दोनों विषयों की परीक्षा अब 31 मई को प्रथम पाली में होगी. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी गयी सूचना

परीक्षा केंद्रों की ओर से तत्काल इसकी सूचना कोल्हान विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दी गयी. आधे घंटे के मंथन के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इतिहास एवं मनोविज्ञान की परीक्षा को स्थिगित करने का फैसला लिया. इस दौरान परीक्षार्थियों ने असंतोष जताया. साथ कहा कि परीक्षा विभाग की ओर से बार-बार ऐसी गलती दोहरायी जाती है. परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र सेटिंग में निरीक्षक पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इतनी लापरवाही के साथ कैसे प्रश्न सेट होते हैं और विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कौन है इसका जिम्मेदार.

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।