मुस्लिम यूथ एंड स्टूडेंट्स फाउंडेशन द्वारा बुगरासी, बुलंदशहर में एक भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शोआ की याद में आयोजित एक प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन के लिए 300 से अधिक छात्रों को पुरस्कृत किया गया।


मुस्लिम यूथ एंड स्टूडेंट्स फाउंडेशन की ओर से कस्बा बुगरासी में भव्य एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तीन जनपदों के करीब 750 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें 300 से ज्यादा बच्चों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

इस आयोजन में मास्टर शोएब अंजुम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न सेंटरों के छात्रों ने भाग लिया। जेके कम्पटीशन के सीनियर और जूनियर ग्रुप्स के विजेताओं को फर्स्ट, सेकंड, थर्ड सहित 70% और 60% से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिए गए।

शिक्षकों को भी मिला एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड

कार्यक्रम में न केवल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, बल्कि सीनियर शिक्षकों को भी उनके योगदान के लिए एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया। यह पुरस्कार मोहम्मद शोएब अंजुम मरहूम की याद में आरंभ किया गया है। विशेष रूप से, हमीदुज़्ज़मा उर्फ बफ़्फू खान को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों ने बच्चों को दी प्रेरणादायक सीख

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद जनाब आफाक उर रहमान रहीम खान ने की, जबकि मुख्य अतिथि जनाब जुबेद उर रहमान खान उर्फ बब्बन मियां रहे। उन्होंने कहा, “तालीम ऐसी दौलत है जो कोई छीन नहीं सकता। इसे जितना बांटो, उतना बढ़ता है।” समाजसेवी वक़ार खान ने भी बच्चों की शिक्षा में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य व्यक्ति

कार्यक्रम का संचालन अब्दुल वाहिद ने किया। इस अवसर पर अटेवा जिलाध्यक्ष राजन खान, झारखंड के समाजसेवी अंसार खान, डा. रिफाकत अली, हाजी असगर सैफी, मौलाना अजहर खान, खुर्रम खान सहित अनेक शिक्षाविद, समाजसेवी, प्रिंसिपल, टीचर्स और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन की ओर से आए सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।







Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।