जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिले के 25 सरकारी स्कूलों के 750 छात्र 8 मई को जमशेदपुर और आदित्यपुर स्थित विश्वस्तरीय निजी कंपनियों और संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण (एक्सपोजर विजिट) करेंगे। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी, व्यावसायिक कौशल और सतत विकास की अवधारणाओं से परिचित कराना है।



उपायुक्त अनन्य मित्तल की अगुवाई में हो रहा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा पूर्व में सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए गए थे। बच्चों का चयन कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर किया गया है।
उपायुक्त ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बच्चों के समय पर आवागमन, भोजन, पानी और स्वास्थ्य सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए हैं।
विद्यार्थियों को मिलेगा बहुआयामी ज्ञान का अवसर
इस शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों को न केवल उद्योगों और तकनीकी संस्थानों की कार्यप्रणाली देखने को मिलेगी, बल्कि वे सामग्री विज्ञान, धातुकर्म, फिटनेस, टीम वर्क, व्यावसायिक कौशल, जैव विविधता, और सतत विकास जैसे विषयों को व्यावहारिक रूप से समझ सकेंगे। साथ ही उन्हें भविष्य की नौकरी प्रवृत्तियों और शहरी प्रबंधन की जमीनी हकीकत को जानने का भी अवसर मिलेगा।
ये संस्थान होंगे भ्रमण का हिस्सा
भ्रमण कार्यक्रम के लिए जिन प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया है, उनमें शामिल हैं:
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
टाटा मोटर्स
सीएसआईआर-एनएमएल
रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
एनटीटीएफ
टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज
जे.एन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
आईडीटीआर-कमिंस
जूलॉजिकल पार्क जमशेदपुर
इन स्कूलों के बच्चे लेंगे भाग
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले 25 स्कूलों में बहरागोड़ा, बोड़ाम, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, गुड़ाबांदा, जमशेदपुर, मुसाबनी, पटमदा और पोटका प्रखंडों के सरकारी उच्च विद्यालय शामिल हैं, जैसे:
खंडामौदा प्लस टू हाई स्कूल
पारूलिया हाई स्कूल
एलबीएस प्लस टू स्कूल
रसिकनगर हाई स्कूल
केरूकोचा हाई स्कूल
काड़ाडूबा प्लस टू स्कूल
टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा
जोड़सा हाई स्कूल
मानपुर प्लस टू स्कूल
प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू स्कूल पोटका
…आदि
भविष्य की दिशा तय करेगा यह प्रयोग
प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत आयोजित यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के **शैक्षणिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण को विस्तार देने