VIDEO: पानी के अंदर भी दुश्मनों की शामत, पलभर में उड़ा देगा इंडियन नेवी का टॉरपीडो, देखें अचूक निशाने वाला ट्रायल


नई दिल्ली. अब पानी के अंदर भी भारत अपने दुश्मनों को ढेर करने में पलभर की देरी नहीं करेगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि भारतीय नौसेना ने अचूक निशाने वाले टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया है, जो पानी के भीतर देश के शत्रुओं को पलभर में मिटाने की ताकत रखता है. इस टॉरपीडो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पूरी तरह से स्वदेशी है.

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसके स्वदेशी रूप से विकसित हैवी वेट टॉरपीडो ने पानी के भीतर लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. इस टॉरपीडो को बनाने में डीआरडीओ ने अहम भूमिका निभाई है.

Tags: Aatmanirbhar Bharat, DRDO, Indian navy

Source link

Leave a Comment

Pahalgam terror attack जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया, आतंकवाद का पुतला जलाया और पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक सैन्य कार्रवाई की मांग की जिसमें 27 पर्यटक मारे गए थे।