शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती पर 50 किमी लंबा भूमिज मोटरसाइकिल जुलूस निकला

जमशेदपुर : आदिवासी भूमिज युवा मंच व गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त आयोजन में वीर–शहीद गंगा नारायण सिंह की २३५वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ढेंगाम से खाड़ियासाई तक ५० किलोमीटर लंबा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। कड़ी धूप और तपती गर्मी के बीच हजारों भूमिज महिला–पुरुषों ने राष्ट्रभक्ति, एकता और साहस का अद्भुत दर्शन कराया।

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक संजय (संजीव) सरदार ने स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर जुलूस को हरी झंडी दिखायी। उन्होंने कहा, “वर्ष १८३२–३३ में अंग्रेजों के खिलाफ शहीद गंगा नारायण सिंह का विद्रोह आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्शों को जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है।”



विधायक सरदार ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी पारंपरिक संस्कृति, रीति–रिवाजों और वीर गाथाओं को संजोएँ तथा शिक्षा, संस्कार और अपने इतिहास के प्रति सजग रहें। “जल–जंगल–ज़मीन की रक्षा के लिए आज का युवा भी एकजुट रहना होगा,” उन्होंने जोर दिया।



कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन के ट्राइबल आइडेंटिटी मैनेजर शिवशंकर कांडेयोंग, समाजसेवी सिद्धेश्वर सरदार, हरिश चंद्र सिंह भूमिज, मुखिया मिरू सरदार, संगीता सरदार, सुधीर सोरेन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। आयोजन समिति के मनोरंजन सरदार, संजय सरदार, भरत सरदार, दीपक सरदार, परमेश्वर सरदार, ग्राम प्रधान शिवशंकर सरदार, नृपेन सरदार, अशोक सरदार, ज्योतिष सरदार तथा तरुण सरदार ने समुचित व्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जुलूस की शुरूआत सुबह ८ बजे ढेंगाम से हुई और दोपहर बाद खाड़ियासाई पहुँचा, जहाँ सुरक्षा प्रबंधों के बीच समापन समारोहन में पदयात्रा के संदेश पेश किए गए। आयोजन ने साबित कर दिया कि भूमिज समाज न केवल अपने शूरवीर इतिहास पर गर्व करता है, बल्कि उसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का संकल्प भी रखता है।

Leave a Comment