रातभर सड़कों पर दौड़ते रहे भारी वाहन, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
राजनगर (सरायकेला), 18 जुलाई 2025।
राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसरगाड़िया गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। युवक को अज्ञात भारी वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसका चेहरा और शरीर पूरी तरह क्षत–विक्षत हो गया।हादसे के बाद शव को पूरी रात गुजरते भारी वाहनों ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे शव के चिथड़े टाटा–चाईबासा मुख्य मार्ग पर दूर-दूर तक फैल गए। इस मंजर को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर बिखरे शव को देख रो पड़े लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृत युवक की पहचान संभव नहीं हो सकी है क्योंकि उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था। टाटा-चाईबासा रोड पर रातभर मालवाहक ट्रकों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे आशंका है कि युवक पहले किसी वाहन की चपेट में आया और फिर लगातार कई वाहनों से कुचलता गया।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन ठप हो गया।
पुलिस ने किया हस्तक्षेप, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम हटवाया। पुलिस ने मौके से शव के बचे हुए अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया:
“फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। अज्ञात वाहन और मृत युवक की पहचान को लेकर सभी संभावित बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन का सुराग मिल सके।”
स्थानीय लोगों ने उठाए सड़क सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद ग्रामीणों ने रात में चलने वाले भारी वाहनों की अनियमितता और तेज रफ्तार पर सवाल उठाते हुए कहा कि:
- टाटा-चाईबासा रोड पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है
- प्रकाश की व्यवस्था बेहद खराब है
- सड़क पर चौकसी और पेट्रोलिंग पूरी तरह लापरवाह है
उन्होंने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, स्पीड लिमिट लागू करने और सड़क सुरक्षा उपायों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की।