Seraikale : ईचागढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 2 जून को ईचागढ़ थाना अंतर्गत लेपटांड गांव से एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन संख्या: JH06T 5157) चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत किशोर उरांव ने स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में छापेमारी की, जहां चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया।
चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ाया:
पुलिस ने पुरुलिया निवासी तपानंद मंडल (उम्र 23 वर्ष) के घर से वह चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद किया। तपानंद मंडल की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि वह इस ट्रैक्टर चोरी कांड में सीधे तौर पर संलिप्त था।
छापेमारी टीम में रहे ये अधिकारी:
इस छापेमारी अभियान में ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल ने कुशल रणनीति अपनाई। टीम में महाती सिंकु, विश्वजीत कुमार तिवारी, राजेश कुमार, और ईचागढ़ थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस का बयान:
ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे ने बताया कि,
“इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एक समर्पित टीम बनाई गई थी। तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान कर, पश्चिम बंगाल में दबिश दी गई। ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।“
स्थानीय ग्रामीणों में संतोष:
चोरी हुए ट्रैक्टर की बरामदगी से लेपटांड गांव सहित आसपास के ग्रामीणों में राहत की भावना है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।