Tirupati Balaji News: इंतजार हुआ खत्म, अब जम्मू में भी होंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन, 8 जून को पहली बार खुलेंगे कपाट

SHARE:


जम्मू. जम्मू के सिधरा इलाके में बने सबसे बड़े तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के कपाट 8 जून को जनता के लिए पहली बार खोल दिए जाएंगे. आज से जम्मू (Jammu) के तिरुपति बालाजी मंदिर में तीन तक चलने वाली पूजा शुरू हुई और मंत्रों के उच्चारण से मंदिरों का शहर जम्मू गूंज रहा है. शहर के हर एक शख्स को 8 जून का बेसब्री से इंतजार है. जब लाखों की संख्या में लोग जम्मू में ही भगवान श्री तिरुपति बाला जी के दर्शन करेंगे. माता वैष्णो देवी दरबार के बाद जम्मू का तिरुपति बाला जी मंदिर इस शहर का पहला इतना बड़ा मंदिर होगा.

Tags: Jammu, Mata Vaishno Devi, Temple, Tirupati

Source link

Leave a Comment