सोतीचौकी खुटहरी निवासी व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में जिरवाबाड़ी पुलिस ने किया बरामद, जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोतीचौकी खुटहरी गांव से गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे सागर मंडल पिता स्व. दरोगी मंडल का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस की टीम ने बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। जहां इस घटना को लेकर मृतक के भाई बिहारी मंडल ने बताया कि उसके भाई को चौधरी टोला के रहने वाले सतीश चौधरी के पुत्र ने सुबह आठ बजे घर से बुलाकर ले गया था। जहां देर रात 8 बजे उन्हें जानकारी मिली कि उसका भाई सड़क पर गिरा पड़ा हुआ है। जहां उसने अपने बेटे को उसे देखने के लिए भेजा तो पाया कि उसके मृतक भाई का आंख काला हुआ है और वो बेसुध सड़क पर पड़ा हुआ है। जहां मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। उधर इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है जहां परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देने पर दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment