जमशेदपुर, संवाददाता:
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को अपने कार्यालय/आवास पर एक बैठक आयोजित की, जिसमें उनके जनसुविधा प्रतिनिधि, भाजपा और जदयू के मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य कदमा क्षेत्र में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और अन्य जनसमस्याओं के निवारण की स्थिति की समीक्षा करना था।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कदमा में जनकार्यों की निगरानी के लिए एक विशेष कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी का काम होगा क्षेत्र का स्थल भ्रमण कर यह देखना कि जनसुविधाओं और कार्यों का क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है या नहीं। अगर किसी स्थान पर काम में देरी या समस्या हो रही है, तो कमेटी इसे संबंधित विभाग और विधायक कार्यालय तक पहुंचाकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगी। इस कमेटी का नेतृत्व राकेश सिंह को सौंपा गया है।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कदमा क्षेत्र में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर कुछ अधिकारियों द्वारा उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा। विशेष रूप से एक सिटी मैनेजर के काम को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। विधायक सरयू राय ने संबंधित अधिकारी से फोन पर बात कर उन्हें लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।
कमेटी में शामिल भाजपा और जदयू के मंडल अध्यक्ष हर हफ्ते क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, समस्याओं का अवलोकन करेंगे और उन्हें क्रमबद्ध कर संबंधित विभाग और विधायक कार्यालय से समाधान करवाएंगे। इसके अलावा, टीएसयूआईएसएल एरिया के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की समस्याओं को भी कमेटी वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाएगी और उनकी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
सरयू राय ने यह भी निर्देश दिया कि जेएनएसी से संबंधित शिकायतों की सूची तैयार की जाए, जिसमें यह स्पष्ट हो कि कितनी शिकायतें आईं, कितनों का समाधान हुआ और कितनी शिकायतें अब भी लंबित हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर विधायक आवश्यक कदम उठाएंगे।इस बैठक में कमेटी और निरीक्षण कार्यों में शामिल प्रतिनिधियों में राकेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, धरन सिंह, अनुज चौधरी, निमाई अग्रवाल (गिच्चू), अजीत कुमार, माधव आदि उपस्थित रहे।