Chandil:चांडिल, लुपुंगडीह: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नारायण आईटीआई, लुपुंगडीह में रविवार को मां सरस्वती की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। पूरे संस्थान में भक्ति, ज्ञान और सांस्कृतिक उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मां सरस्वती की आराधना कर ज्ञान, बुद्धि और सफलता की कामना की।
संस्थापक डॉ. जटाशंकर पांडे ने छात्रों को किया प्रेरित
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ. जटाशंकर पांडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “बसंत पंचमी नवचेतना, ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। यह दिन नए कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। हमें भी इस अवसर पर नए संकल्प लेकर अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पूरे परिसर में दिखा उत्सव का माहौल
पूजा के बाद भव्य भोग वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ भाग लिया। पूरे परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था, मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से वातावरण आध्यात्मिक हो गया। छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जिसने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से एडवोकेट निखिल कुमार, प्रिंसिपल जयदीप पांडे, शांति राम महतो, प्रकाश महतो, पवन कुमार महतो, अनूप कुमार महतो, भगत लाल तेली, प्रशांत गोप, अजय कुमार मंडल, संजीत कुमार महतो, गौरव कुमार महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।