Jamshedpur : राहरगोड़ा क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए सामाजिक सेवा संघ ने रविवार को स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। संघ के कार्यालय परिसर में क्षेत्रवासियों के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया।
संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि बारिश के मौसम में जलजमाव और गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है, जिससे डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि नालियों और जलजमाव वाले स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करने से कीटाणु और मच्छरों के पनपने पर रोक लगाई जा सकती है।
राजेश सामंत ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र के अन्य मोहल्लों में भी जागरूकता और सामग्री वितरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें।
इस अवसर पर संघ के सदस्य, स्थानीय निवासी और समाजसेवी मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जनहितकारी गतिविधियां समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में मदद करती हैं।
मौके पर छोटे सरदार, सत्ताजीत डुंगडुंग, कृष्णा हेमराम, सोनू श्रीवास्तव, मंगल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
