पोटका में सबर जनजाति के लिए विशेष ग्रामसभा: पहचान और अधिकार सुनिश्चित, 165 प्रमाण पत्र आवेदन स्वीकृत

SHARE:

जमशेदपुर/पोटका, संवाददाता:
पोटका अंचल के नारदा पंचायत अंतर्गत ढेंगाम हाट मैदान में बुधवार को आदिम जनजाति सबर समुदाय के लिए विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर नारदा और हरिणा पंचायत के लोगों के जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई। ग्रामसभा की अध्यक्षता नारदा पंचायत की मुखिया मिरू सरदार और हरिणा पंचायत की मुखिया सरस्वती मुर्मू ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजिव सरदार उपस्थित रहे।

सबर समुदाय के लिए पहचान और सरकारी लाभ सुनिश्चित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सबर जनजाति के लिए जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना एक बड़ी चुनौती रहा है क्योंकि इनके पास जमीन और आवश्यक कागजात की कमी होती है। उन्होंने बताया कि इस विशेष ग्रामसभा से सबर समुदाय को न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें सामाजिक और कानूनी पहचान भी मिलेगी।

विधायक ने आदिवासी युवाओं से नशे से दूर रहने और शिक्षा के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने की अपील की। साथ ही टाटा स्टील फाउंडेशन जैसी संस्थाओं से सहयोग की अपील की ताकि सरकार और समाज मिलकर सबर जनजाति को सशक्त बना सकें।

165 आवेदन स्वीकृत, प्रक्रिया जारी रहेगी
विशेष ग्रामसभा में नारदा और हरिणा पंचायत क्षेत्र से कुल 165 आवेदन लिए गए और पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजस्व उपनिरीक्षक की मौजूदगी में इन्हें स्वीकृत किया गया। जिनके आवेदन नहीं लिए जा सके, उनके लिए आगे भी प्रक्रिया जारी रखने का निर्णय लिया गया।

सहायता और वितरण कार्यक्रम
कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ सबर परिवारों को सहयोग स्वरूप टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से मच्छरदानी, साड़ी/धोती प्रदान की गई। वहीं, बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से साबुन, तेल और बच्चों के लिए बिस्कुट वितरित किए गए।

इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर नमीता फांसिस टोप्पो, अभीषेक मुखी, शांति मुखी, रीतेश टुडू, संदीप कालिंदी, बाबुलाल गोयपाई, देवराज मुंडा, बुधराय मांडी, रूची और बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के लाल सरदार, मनोरंजन सरदार, दीपक सरदार, फुलचांद सरदार, भरत सरदार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों के लिए सुबह और दोपहर का भोजन भी व्यवस्था के अनुसार कराया गया।