PM Modi in Ghatshila Jamshedpur : कांग्रेस, झामुमो और राजद ने झारखंड को हर मोर्चे पर लूटा है : प्रधानमंत्री

Jamshedpur : कांग्रेस, झामुमो और राजद ने झारखंड को हर मोर्चे पर लूटा है. कांग्रेस को विकास का क-ख-ग भी नहीं मालूम है. इनका काम है झूठ बोलो, जोर से बोलो, इधर-बोलो-उधर बोलो. ये गरीबों की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे. मुझे गालियां देंगे. इससे ज्यादा कुछ कर ही नहीं सकते हैं. जमशेदपुर केवल एक शहर नहीं, बल्कि मिनी हिंदुस्तान है. आपका उत्साह बता रहा है कि 4 जून को परिणाम क्या आने वाला है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर के घाटशिला मऊभंडार में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. प्रधानमंत्री यहां भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस को विकास का कखग भी नहीं मालूम है. झारखंड राज्य इतना अमीर है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं. कांग्रेस-जेएमएम-राजद ने झारखण्ड को लूट का अड्डा बना रखा है. प्रदेश के नाम से नोटों का पहाड़ याद आता है. हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां तो लूट ऐसी है कि इनलोगों ने सेना की जमीन तक नहीं छोड़ी. सोच लीजिए चोरी की कैसी आदत लगी है. वहीं राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि शहजादे की भाषा माओवादियों जैसी है, वह उद्योग और निवेश का विरोध करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. जेएमएम-कांग्रेस ने केवल अपनी तिजोरियां भरी हैं. कांग्रेस से देश के संविधान को खतरा है. ओबीसी-पिछड़ों के आरक्षण को ये छीनना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों से संविधान को खतरा है. इंडी गठबंधन वाले ओबसी, एससी एसटी का आरक्षण खत्म कर मुस्लिमों को देना चाहते हैं. मैंने इनसे कहा कि लिखकर दो कि ओबीसी, पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देंगे, लेकिन ये चुप्पी साधे हैं. अबतक कोई जवाब नहीं आया है. पीएम ने आगे कहा संसद की सीट इन्हें खानदानी लगती है. खुद रिटायर हो रहे हैं, तो सालों से समर्पित कार्यकर्ता को नहीं मिलेगा. बेटे को सौंप रही हैं. ऐसी परिवार वाली पार्टियों से झारखंड को बचाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहजादे वायनाड से भागकर रायबरेली गए हैं. वहां सबको बोल रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है. अरे कोई बच्चा भी स्कूल जाता है तो नहीं कहता कि ये मेरे पापा का स्कूल है. भले ही वो स्कूल में पढ़ाते हैं. उनकी मम्मी भी कह रही हैं कि मैंने अपना बेटा सौंप दिया है. लोग पूछते हैं कि बेटे को रायबरेली देने आई हो, लेकिन कोविड के समय क्या एक बार भी हमारा हाल पूछा था.

पीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे की भाषा माओवादियों, नक्सलियों वाली है. वैसे भी नक्सली उद्योग लगाने वालों से रंगदारी मांगते ही हैं. आप बताइए ऐसे नोटों के पहाड़ लगाने वालों को एक भी वोट मिलना चाहिए क्या. कांग्रेस ने कभी भी आपकी परवाह नहीं की. पीएम ने कहा कि राहुल निवेश के खिलाफ बोलते हैं. कांग्रेस शासित राज्य के सीएम को चुनौती देता हूं. ये कोई पॉलिटिक्ल स्टेटमेंट नहीं है. ये मेरी उनको चुनौती है. क्योंकि शहजादे उद्योग का विरोध करते हैं, निवेश का विरोध करते हैं. उनके राज्यों का क्या होगा. कौन उद्योगपति वहां उद्योग लगाएंगे. मैं उन राज्यों के नौजवानों से पूछता हूं कि शहजादे की भाषा से कौन उद्योग आएगा. उद्योगपति भी सोचेंगे कि जब शहजादे की ऐसी भाषा है, तो सीएम भी वैसे ही होंगे. फिर जब आपके राज्य में उद्योग नहीं आए तो मुझे मत कहना.

पीएम ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस ने 2जी घोटाला, कोयला समेत कई घोटाला किया. घोटालों के रिकॉर्ड बनाए. पीएम ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि नौकरी के बदले गरीब लोगों से पैसा लिया गया. गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पी गई. सेना की जमीन तक हड़पी गई. नोटों के ढेर जो बरामद हुए हैं, वो पैसे किसके हैं. ये सारे पैसे आपके हक के हैं. भोले-भाले आदिवासी, दलितों और पिछड़ों का पैसा है. क्या ये लोग काली कमाई में से एक भी रुपया आपके बच्चे को देते हैं. झारखंड खनिज संपदा में इतना सबल है, लेकिन यहां इतनी गरीबी क्यों है. झारखंड का नाम सुनते ही नोटों के ढेर की याद आती है. कांग्रेस और झामुमो वालों ने अपने घरों में काली कमाई जमा कर रखी है.

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी