लोगों को गर्मी के बाद रुक रुककर हुई बारिश से मिली राहत

SHARE:

बरहेट: जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को रविवार को राहत मिली। जहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और शाम तक रुक रुककर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। उधर जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंड क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के साथ बीच बीच में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है। जहां बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। उधर स्थानीय किसानों का कहना है कि यह बरसात खरीफ फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी। वही दूसरी ओर, बरहेट बाजार और मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति भी बनी रही जहां कई जगह नालियों की सफाई नहीं होने से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। उधर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे तक जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंड क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में रुक रुककर बारिश होती रहेगी।

Leave a Comment