राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शहर के निजी विद्यालय में उपायुक्त की मौजूदगी में स्कूली बच्चों को खिलाई गई अल्बेंडाजोल की दवाई

SHARE:

साहिबगंज: शहर के निजी विद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उधर कार्यक्रम के तहत निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल की दवाई आईपी 400 का सेवन कराया गया। जहां उपायुक्त ने स्वयं स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया और इस अवसर पर मौजूद सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से नियमित रूप से कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दवा सेवन कराने की अपील की। वही उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इसके कारण बच्चों में कुपोषण, खून की कमी, थकान व पढ़ाई में मन न लगने जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं ऐसे में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि यह बच्चों के समग्र विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
वही उपायुक्त ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, शिक्षकों एवं उपस्थित अभिभावकों को बच्चों में स्वच्छता, पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया। आगे उन्होंने कहा कि हर अभिभावक का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को समय पर यह दवा अवश्य दिलवाएँ ताकि वे स्वस्थ रहकर पढ़ाई कर सकें और जीवन में आगे बढ़ सकें।
इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, स्वास्थ्य विभाग की टीम, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Comment