NTTF RD Tata Technical Centre : आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के 11 छात्र फेथ ऑटोमेशन में 4.10 लाख के पैकेज पर लॉक

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में पुणे स्थित फेथ ऑटोमेशन कंपनी की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इसमें संस्थान के डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र शामिल हुए. प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान इन छात्रों की सर्वप्रथम लिखित परीक्षा ली गयी. उसके बाद छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा तथा तकनीकी क्षमता परखी गयी. तत्पश्चात इंटरव्यू राउंड हुआ. इंटव्यू राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 छात्रों का कंपनी की ओर से 4.10 लाख के पैकेज पर अंतिम रूप से चयन किया गया.

सभी छात्रों ने तीनों राउंड की सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए कंपनी में अपनी जगह बनायी. सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ में फाइनल ईयर डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के है. तीनों राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद चयनित छात्रों में आयुष कुमार शर्मा, संदीप ओझा, मानस राज वर्मा, मानव कुमार चांडल, बिश्वजीत स्वाइन, दिलशाद हुसैन, पीयूष खूंटिया, रोहन सिंह, साहिल राज, जोयदेब मुखर्जी और दीपसा भट्टाचार्या शामिल हैं. चयन प्रक्रिया के दौरान संस्थान की प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने कंपनी के पदाधिकारियों को सहयोग किया.

इन सभी छात्रों का कंपनी की पुणे स्थित इकाई के लिए चयन किया गया है. संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनकी इस सफलता व उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वहीं संस्थान के उप प्राचार्य रमेश राय समेत ज्योति कुमारी, पंकज कुमार गुप्ता, हरीश, हिरेश, अजीत व उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Leave a Comment