नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में साइबर सुरक्षा सेमिनार और वृक्षारोपण अभियान, SSP पीयूष पांडे और कुलाधिपति मदन मोहन सिंह रहे मुख्य अतिथि

SHARE:

जमशेदपुर, 02 सितंबर 2025।
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (Netaji Subhas University, Jamshedpur) में मंगलवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री पीयूष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

साइबर सुरक्षा सेमिनार : SSP ने छात्रों को किया जागरूक

विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित सेमिनार का विषय था – “साइबर सुरक्षा का महत्व”।
इस अवसर पर SSP पीयूष पांडे ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा –
आज के समय में साइबर सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, लेकिन इसके दुरुपयोग से अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर युवा और छात्र वर्ग साइबर अपराधियों के निशाने पर रहते हैं।”
उन्होंने कहा कि हर किसी को मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए, बैंकिंग डिटेल्स और OTP किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी पोस्ट करने से बचना चाहिए।
श्री पांडे ने नकली कॉल्स, फर्जी ईमेल्स और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय भी बताए और छात्रों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर सेल या पुलिस को दें।

वृक्षारोपण अभियान : हरा-भरा परिसर बनाने का संकल्प

कार्यक्रम के दूसरे चरण में विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह और SSP पीयूष पांडे ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर छात्रों को संदेश दिया कि जिस तरह साइबर सुरक्षा जरूरी है, उसी तरह पर्यावरण सुरक्षा भी भविष्य के लिए अनिवार्य है।

इस मौके पर कुलाधिपति श्री सिंह ने कहा –
पेड़ केवल ऑक्सीजन नहीं देते बल्कि जीवन का आधार हैं। हर छात्र को कम से कम एक पौधा लगाना और उसकी देखभाल करना चाहिए।”
वहीं SSP श्री पांडे ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण से निपटने का सबसे आसान उपाय वृक्षारोपण है। उन्होंने युवाओं से इसे आदत बनाने की अपील की।
छात्रों का उत्साह और प्रबंधन की पहल

इस अभियान में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न विभागों के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और परिसर को ग्रीन कैंपस बनाने में योगदान देंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि आने वाले समय में “ग्रीन कैंपस अभियान” को और व्यापक रूप से चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में रही विशिष्ट उपस्थिति

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणी, रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह, डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. नाज़िम खान, शिक्षक, छात्र और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय परिवार ने SSP पीयूष पांडे और कुलाधिपति मदन मोहन सिंह का आभार प्रकट किया और उम्मीद जताई कि ऐसे जागरूकता और सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन आगे भी लगातार होते रहेंगे।

Leave a Comment