मुफस्सिल पुलिस ने छोटी कोदरजन्ना निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, नाबालिग किशोरी की कराई मेडिकल जांच

SHARE:

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को शादी की नीयत से भगा ले जाने वाला आरोपी युवक अनमोल कुमार यादव उम्र 21 वर्ष पिता भगवान यादव को थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना से मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल जांच करवाने के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. कुमार अंकित ने फौरन आरोपी युवक का मेडिकल जांच किया जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद करने के बाद उसका मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाने के बाद पीड़िता नाबालिग किशोरी को आगे की कार्यवाही करने के लिए पुलिस अपने साथ कोर्ट लेकर चली गई। जहां मामले को लेकर एएसआई मनोज कुमार आजाद ने बताया कि थाना कांड संख्या 93/25 के तहत दर्ज धाराओं में आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment