साहिबगंज: जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंड क्षेत्रों में रविवार को संतान की दीर्घायु, आरोग्य व सुखमयी जीवन के लिए माताओं ने जिवित्पुत्रिका व्रत कर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना किया। जहां जितिया व्रत हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है जहां इसे ही जिउतिया या जिवित्पुत्रिका व्रत कहा जाता है। उधर क्षेत्र के मंदिरों के अलावा व्रतियों ने अपने अपने घरों में जितिया डाली स्थापित कर विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना किया। उधर पूजा अर्चना से पूर्व महिलाओं ने गंगा नदी समेत अन्य पोखर तालाबों में स्नान करते हुए पूजा अर्चना किया। जहां इस दौरान व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा। जहां जितिया व्रत में हर मां अपनी संतान के दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रखते हुए ईश्वर की कामना करती है।वही व्रती महिलाओं ने बताया कि वे अपने पुत्र पुत्रियों के दीर्घायु होने के लिए जितिया का व्रत रखा है जहां सभी माताएं अपने अपने संतान की दीर्घायु के लिए ईश्वर की आराधना कर रही है। उधर सोमवार को नवमी तिथि को जितिया व्रत का पारण होगा।
