नव पदस्थापित एसएसपी को सम्मानित कर ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी रोकने के लिए दस सूत्री मांग पत्र सौंपा गया

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर आम नागरिकों के साथ हो रही मनमानी व गुंडागर्दी को लेकर वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ एवं एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में नव पदस्थापित वरीय आरक्षी अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे को एक दस सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इससे पूर्व एसएसपी को पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

 

मांग पत्र में मुख्य रूप से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बिना कारण आमजनों को परेशान करने, वर्दी में बिना बॉडी कैमरा लगाए चेकिंग करने, छुपकर वाहनों की जांच करने और कई बार दुर्व्यवहार करने की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई गई। प्रतिनिधिमंडल ने ऐसे मामलों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

मुलाकात के दौरान एसएसपी पीयूष पांडे ने पूरे प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए आश्वासन दिया कि वे ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही मनमानी पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने छुपकर वाहन चेकिंग करने वाले स्थानों और बिना कैमरा लगाए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की पहचान कर कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया।

 

इस मौके पर वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश चौबे, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की अध्यक्ष शशि आचार्या, पंचायत समिति सदस्य सह मुख्य संरक्षक सुनील गुप्ता, उप मुखिया मुकेश सिंह, संतोष ठाकुर, सुरेश निषाद, पंचायत समिति प्रतिनिधि नीरज सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य वंदना गुप्ता एवं रविन्द्र कौर उपस्थित रहे।

 

प्रतिनिधिमंडल ने आशा जताई कि वरीय आरक्षी अधीक्षक के पहल से ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली में सकारात्मक सुधार होगा और आम जनता को राहत मिलेगी।

Leave a Comment