Jamshedpur : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, कोल्हान प्रमंडल की ओर से सोमवार को बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में “युवा व्यवसायी गोष्ठी” का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में कोल्हान के तीनों जिलों – पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां – से बड़ी संख्या में युवा एवं महिला उद्यमी शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आए संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी अभिनाश सिंह (राजा) ने की। मंच पर रोहित आनंद, प्रांत उपाध्यक्ष एंजल उपाध्याय और जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह भी अतिथि के रूप में मौजूद थे।
माँ भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन अधिवक्ता रवि सिंह ने किया। युवा उद्यमियों ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और तुलसी पौधों से किया।
मुख्य वक्ता दिनकर सबनीस ने कहा कि ग्राहक पंचायत 1974 में पुणे से शुरू हुआ एक राष्ट्रीय संगठन है, जो उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और शोषण-मुक्त समाज की स्थापना के लिए काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राहक पंचायत ने 1986 में सरकार पर दबाव डालकर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करवाया और 2019 में इसे और सशक्त बनाने में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि “हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में ग्राहक है, और ग्राहक समाज की आर्थिक रीढ़ हैं। ग्राहक और व्यापारी परस्पर एक-दूसरे के पूरक हैं।”
क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने युवाओं को संबोधित करते हुए “लोकल फॉर वोकल” पर जोर दिया और कहा कि स्थानीय बाजार एवं व्यापार को सशक्त बनाना ग्राहकों का दायित्व है। साथ ही उद्यमियों को रोजगार सृजन के प्रति योजनाबद्ध होकर काम करने की सलाह दी।
अध्यक्षीय भाषण में अभिनाश सिंह (राजा) ने ग्राहक पंचायत की निस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन केवल ग्राहकों ही नहीं बल्कि व्यापारियों और विक्रेताओं के हितों का भी ध्यान रखता है।
कार्यक्रम के अंत में सह-संयोजक अनुराग जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। वी. प्रभु के नेतृत्व में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति, आरएसएस के महानगर सहकार्यवाह मृत्युंजय मिश्रा, अमृता मिश्रा, मनीष हिंदुस्तानी, हन्नी परिहार, बंटी सिंह, रवि शेखर, राखी अग्रवाल, सुश्री एकता जायसवाल, सागर चौबे, दिपशिखा, परोमिता, मनोज कुमार अग्रवाल, विवेक कुमार, रोहित कुमार, एकता कुमारी, सुश्री स्वता कुमारी, नितीश राय, भीष्म सिंह, विशाल मोदक, श्रीमती संतोषी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
